¡Sorpréndeme!

क्या शादी करना ज़रूरी है Kya shaadi karna zarooree hai [Hindi Dub]

2020-07-14 0 Dailymotion

एक जिज्ञासू ने सद्‌गुरु से पूछा कि आजकल कुछ लोग शादी के समय ही तलाक की प्लानिंग करने लगते हैं. ऐसा क्यों हो रहा है? सद्‌गुरु विस्तार से बताते हैं की मानव जीवन में शादी की व्यवस्था क्यों लाई गई और साथ ही ये भी बता रहे हैं कि शादी करने का फैसला लेने से पहले हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

एक योगी, युगदृष्टा, मानवतावादी, सद्‌गुरु एक आधुनिक गुरु हैं, जिनको योग के प्राचीन विज्ञान पर पूर्ण अधिकार है। विश्व शांति और खुशहाली की दिशा में निरंतर काम कर रहे सद्‌गुरु के रूपांतरणकारी कार्यक्रमों से दुनिया के करोडों लोगों को एक नई दिशा मिली है। दुनिया भर में लाखों लोगों को आनंद के मार्ग में दीक्षित किया गया है।